Pan Card Link with Aadhaar Date News :
एक बार फिर PAN और आधार लिंक कराने कि तारीख़ बढ़ी. सरकार ने पैन और आधार को लिंक करने कि समय सीमा बढ़ाई.
Pan Aadhaar Link : केंद्र सरकार ने पैन से आधार को लिंक करने कि समय सीमा को बढ़ाने का एलान किया है. अब टैक्सपेयर्स 30 जून 2023 तक अपने पेन को आधार से लिंक करवा सकते है. इसका नोटिफिकेशन जारी हो गया है.
पहले यह समय सीमा 31 Mar 2023 थी. इसे अब बढ़ा कर 30 जून 2023 कर दी गई है. पेन से आधार लिंक करवाने का शुल्क 1000/- लिया जाएगा और 1000/- जुर्माना भी लगाया जाएगा.
नीचे दिए गए लिंक से आधार लिंक करवाया जा सकता है :
https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/help/all-topics/videos/link-aadhaar
No comments:
Post a Comment