UPI Charges from 1st April
क्या 1 अप्रैल से महगा होगा UPI भुगतान करना?
2000 से ज्यादा के भुगतान पर 1.1% शुल्क लगेगा.
क्या है सच? क्या UPI भुकतान पर 1.1% शुल्क लगेगा? क्या 2000 से ज़्यदा के भुगतान पर शुल्क लगेगा? NPCI ने बताया पूरा सच :
1 अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने जा रहा है. डिजिटल लेन देन में UPI का बहुत बड़ा योगदान है. हर जगह UPI का उपयोग होता रहता है और लोग नकद रखना भी भूल गए है. चाहे वो सब्जी कि दुकान हो या पानी पूरी का ठेला. क्या अब इस पर भी शुल्क लगेगा?
भारत में Phonepay, Paytm, google pay आदि आम Apps है जिनके द्वारा UPI का उपयोग कर भुगतान किया जाता है.
सोशल मीडिया पर काफ़ी खबरें फ़ैल रही है कि 2000 से ज्यादा के भुगतान पर 1.1% अतिरिक्त शुल्क लिया जाएगा. इसको लेकर भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ने स्पस्टीकरण दिया है.
NPCI के अनुसार UPI भुगतान पर कोई शुल्क नहीं लगाया जाएगा और आगे भी इसे यथावत रखा जाएगा. इसका ग्राहकों पर कोई असर नहीं रहेगा. NPCI ने एक प्रेस रिलीज जारी कर अपना रुख साफ किया है और कहाँ है कि UPI फ्री है.
Upi charges from 1st april 2023.
No comments:
Post a Comment