Thursday, 30 March 2023

राजस्थान में किसी ने गाय का मुँह तार से बांध दिया

राजस्थान के किसी गांव में किसी व्यक्ति ने गाय का मुँह तार से बांध दिया |

गौमाता का मुंह तो तार से बांध दिया 🥲🥲🥲🥲किंतु औकात है तो प्रकृति का मुंह बांधकर दिखाओ! 😭

बात यह है कि किसान के खेत में जब कोई जानवर घुस जाता है तो वह फसल को नुकसान पहुंचने लगता है. इसीलिए किसी किसान ने गाय का मुँह तार से बांध दिया. अब राजस्थान में वर्षा कि वजह से फसल ख़राब हो रही है तो वर्षा का मुँह कैसे बांधोगे?

इंसान का बस जहाँ तक चलता है बस वहीं तक कुछ कर सकता है. इसलिए जानवरो को परेशान ना करें. 

भूखे मरोगे और तड़प-तड़प कर मरोगे, कुछ दिन पूर्व एक हिरन के कंकाल की तस्वीर वायरल हो रही थी जिसमें वो दो चट्टानों के मध्य फंस गया था और ना जाने कितने दिन बहीं बिना हिले-डुले भूखा-प्यासा तड़पा होगा सोचो किस वेदना और पीड़ा से वो गुजरा होगा, यही हालत आसुरी भावों से परिपूर्ण तथाकथित मानव की होने बाली है! 
समय निकट है!🔰

No comments:

Post a Comment