Monday 17 August 2020

सुशांत सिंह राजपूत को दिया जा सकता है नैशनल अवॉर्ड?

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने छोटे से करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी थीं। सुशांत की फिल्में दर्शकों ने तो काफी पसंद की थीं लेकिन उन्हें अवॉर्ड्स बहुत कम मिले थे। अब खबर आ रही है कि सुशांत के निधन के बाद उन्हें नैशनल अवॉर्ड दिया जा सकता है।

बॉलिवुड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 2 महीने से ज्यादा हो गए हैं। उनके परिवार के लोग और फैन्स लगातार उनके केस की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग कर रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि सरकार इस साल सुशांत सिंह राजपूत को नैशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाज़ सकती है। दरअसल एक बड़े वर्ग का मानना है कि सुशांत को अपनी फिल्मों के लिए वह जगह नहीं मिली जिसे वह डिजर्व करते थे। देखें, क्या है पूरी रिपोर्ट:

सुशांत को मिलेगा इस साल का नैशनल अवॉर्ड?

बॉलिवुड हंगामा की एक रिपोर्ट की मानें तो सरकार इस साल एक खास तरीके से सुशांत सिंह राजपूत को नैशनल अवॉर्ड दे सकती है। हालांकि इसके लिए किस तरह का आयोजन किया जाएगा इस बारे में सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से कोई जानकारी नहीं आई है।

No comments:

Post a Comment