सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने के लिए अब फिल्मी सितारे भी आगे आए हैं। वरुण धवन, कृति सेनन, परिणीति चोपड़ा, अंकिता लोखंडे सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने सोशल मीडिया के जरिए सीबीआई जांच की मांग की है। बता दें कि सुशांत की बहन ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए न्याय की गुहार लगाई थी और सीबीआई जांच की अपील की थी।
वरुण धवन ने सोशल मीडिया पर सुशांत के लिए सीबीआई जांच की डिमांड की है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टेटस पर लिखा- 'सीबीआई फॉर एसएसआर।'
एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने लिखा- 'सिर्फ सच की जरुरत है। जस्टिस फॉर एसएसआर।' परिणीति और सुशांत ने 'शुद्ध देसी रोमांस' फिल्म में एक साथ काम किया था।
'गली ब्वॉय' एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने इंस्टाग्राम स्टेटस पर सुशांत केस में सीबीआई जांच की डिमांड की है।
कृति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा- मैं प्रार्थना करती हूं कि जल्द ही सच सबके सामने आए। उनका परिवार, दोस्त और करीबी सभी का हक है कि वह जान सके कि आखिर क्या हुआ। मैं आशा करती हूं कि इस मामले में सीबीआई बिना किसी राजनीतिक दबाव व एजेंडा के जांच करेगी। ताकि सुशांत के परिवार को न्याय मिल सके।
No comments:
Post a Comment